
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां जूस विक्रेता ने लोगों जूस में पेशाब मिलाकर पिला दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की और एक केन पेशाब बरामद किया। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये पूरा मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरी इलाके का है। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब स्थानीय लोगों को जूस का स्वाद कुछ अजीब सा लगा। लोगों ने दुकानदार को रंगे हाथ पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की। दुकानदार के इस हरकत को लोगों ने कैमरे में रिकॉर्ड किया और पुलिस को सूचना दे दी।
एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया है कि आरोपी की पहचान आमिर के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके जूस स्टॉल की तलाशी ली। जहां से पेशाब से भरा एक प्लास्टिक का केन भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि मालिक से पेशाब से भरे कंटेनर के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
Updated on:
14 Sept 2024 11:24 am
Published on:
14 Sept 2024 11:22 am

बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
