Weather Forecast in UP: यूपी में मानसून ने करवट ली और पिछले दिनों कई जगहों पर जमकर बारिश हुई। यूपी में अब बारिश का सिलसिला धीरे-धीरे कम होने जा रहा है। इस हफ्ते पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना है।
Weather Update in UP: यूपी में मानसून ने करवट ली और पिछले दिनों कई जगहों पर जमकर बारिश हुई। लखनऊ, बाराबंकी और मुरादाबाद जैसी जगहों पर भारी जल-जलमाव तक हो गया। लेकिन अब बारिश का ये सिलसिला धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। प्रदेश में 23 सितंबर तक पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। हालांकि कहीं भी मूसलाधार बारिश की आशंका नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक आज 19 सितंबर को भी पूरे यूपी में एक या दो स्थानों पर बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं वहीं, आकाशीय चमक भी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज पूरे प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है इसके साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक की संभावना जताई गई है। 20 सितंबर तक पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर और पूर्वी में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। 23 अगस्त तक ऐसा ही मौसम रहेगा, ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों में प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। पिछले 24 घंटे के तापमान की बात की जाए तो प्रदेश में अधिकतम तापमान वाराणसी में 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया वहीं, न्यूनतम तापमान बरेली में 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन जिलों में बारिश की संभावना
यूपी के मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, सुल्तानपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और सोनभद्र जिलों में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना है।