
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, यूपी में सत्ता और अपराध के गठजोड़ का वीभत्स दौर
लखनऊ. यूपी की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कानून व्यवस्था (Law and Order) को लेकर योगी सरकार (Yogi Sarkar) पर हमला किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि यूपी में सत्ता और अपराध के गठजोड़ का दौर चल रहा है। यूपी सत्ता व अपराध के गठजोड़ के उस वीभत्स दौर में है, जहां न तो पुलिस को मारने वाले दुर्दांत अपराधी पर कोई कार्रवाई हुई है और न ही उस अधिकारी पर जिसकी संलिप्तता का प्रमाण चतुर्दिक उपलब्ध है। ऐसे में तथाकथित निष्पक्ष जांच भी उनसे करवाई जा रही है, जो खुद कठघरे में खड़े हैं।
अखिलेश के इस ट्वीट को कानपुर शूटआउट के बाद फरार अपराधी विकास दुबे को लेकर देखा जा रहा है। बता दें यूपी पुलिस तमाम मशक्कत के बाद भी अब तक विकास दुबे को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। वहीं दूसरी तरफ कई पुलिसकर्मी विकास दुबे से संबंध के चलते कटघरे में हैं। यही नहीं मामले में यूपी एसटीएफ के डीआईजी पर गाज गिर गई है।
उधर विकास दुबे के तीन करीबी रिश्तेदार व सहयोगी एनकाउंटर में ढेर हो चुके हैं। जबकि गैंग के दो गुर्गे पुलिस (Police) की गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार हो चुके हैं। शुक्रवार की रात विकरू गांव में पुलिस टीम पर हमले के ठीक बाद शनिवार को पुलिस ने विकास दुबे के मामा प्रेमप्रकाश पांडेय और चचेरे भाई अतुल दुबे को मुठभेड़ में मार गिराया था। आज यानी बुधवार को हमीरपुर के मौदहा में एसटीएफ और पुलिस की टीम ने उसके राइट हैंड अमर दुबे को भी ढेर किया है। इन तीनों के अलावा उसके करीब दयाशंकर अग्नहोत्री और श्यामू बाजपेयी को भी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों को पैर में गोली लगी है।
मृतक का शव लेने को तैयार नहीं थे परिजन
उधर पोस्टमार्टम के बाद मामा प्रेमप्रकाश पांडेय और चचेरे भाई अतुल दुबे के घरवाले उसका शव लेने को तैयार नहीं हैं। पुलिस की तरफ से कई बार सूचित करने के बावजूद घरवालों ने शव लेने से इनकार कर दिया। बड़ी मशक्कत के बाद कुछ रिश्तेदार पोस्टमॉर्टम हॉउस पहुंचे और शव की सुपुर्दगी तो लेली, मगर अतिंम संस्कार करने के लिए इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनो शवों का भैरवघाट पर अंतिम संस्कार कराया है।
Published on:
08 Jul 2020 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
