एक अन्य आॅप्शन में आपको ऐसे गिफ्ट मिलेंगे, जिन्हें आप खरीद सकते हैं लेकिन उनकी एक्सपीरियंस वैल्यू पैसे से कहीं ज्यादा होगी। शगुन का कहना है, आस्क माई गिफ्ट के इस सेक्शन में आप अपने किसी दोस्त को कोई ट्रिप, ट्रैक, प्ले, मूवी जैसी चीजें गिफ्ट कर सकते हैं, जिसे वह हमेशा एक एक्सपीरियंस की तरह अपनी यादों में रख सके।