21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैलेंटाइन-डे पर देना चाहते हैं स्पेशल गिफ्ट तो ये एप है न 

आस्क मार्इ गिफ्ट एप में क्रिएट कर सकते हैं आप अपनी विशलिस्ट, अापकी जरूरत को समझ पाएंगे आपके चाहने वाले

3 min read
Google source verification

image

Sarad Asthana

Jan 31, 2016

नोएडा।
अक्सर हमें जो गिफ्ट मिलते हैं, वह हमारे काम के नहीं होते हैं। भले ही कोई त्यौहार हो या कोई स्पेशल मौका, हमें ज्यादातर बकवास गिफ्ट मिलते हैं। उन्हें हम कभी इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। आपकी इसी समस्या को दूर किया है 22 साल की शगुन नैयर ने।


यह भी पढ़ें:
रीयल लाइफ के साला खडूस...पीट—पीट कर बनाया इंटरनेशनल खिलाड़ी


शगुन ने एक ऐसा एप बनाया है, जिससे न केवल आपके चाहने वाले अापकी जरूरत को समझ पाएंगे बल्कि आपको भी उनकी जरूरतों के बारे में पता चलेगा। ये अन्य गिफ्ट एप्स से कई मायनों में अलग है। इस एप का नाम है
आस्क माई गिफ्ट



विशलिस्ट में भरें जरूरत की चीजें

इस एप में आप अपनी विशलिस्ट क्रिएट कर सकते हैं। विशलिस्ट में आप वे चीजें ऐड करें, जिनकी आपको जरूरत है। ताकि अगर किसी को आपको कुछ गिफ्ट करना हो तो वह इस लिस्ट में से कोई भी आइटम आपको गिफ्ट कर सके। एप के जरिए ये विशलिस्ट आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। ताकी वह आपकी जरूरत को समझ सकें।


गिफ्ट के साथ दीजिए इमोशंस

आस्क माई गिफ्ट एप में एक खास बात ये भी है कि इसमें ऐसे गिफ्ट आॅप्शन भी सुझाए गए हैं, जिन्हें आप कभी खरीद नहीं सकते लेकिन उन्हें गिफ्ट जरूर कर सकते हैं। शगुन बताती हैं, मान लें कि आप अपनी मां से दूर रहते हैं और उन्हें कुछ गिफ्ट देना है। आप पैसे की बजाए उन्हें कुछ ऐसा गिफ्ट दें जो उनके लिए इमोशनल वैल्यू रखता हो, जैसे कि आप खुद जाकर कुछ दिन उनके साथ बिताएं। इसी तरह के कई आॅप्शन आपको यहां पर मिलते हैं।


यह भी पढ़ें:
अमिताभ बच्चन से मिलना है तो यहां आइए


अन्य विकल्प

एक अन्य आॅप्शन में आपको ऐसे गिफ्ट मिलेंगे, जिन्हें आप खरीद सकते हैं लेकिन उनकी एक्सपीरियंस वैल्यू पैसे से कहीं ज्यादा होगी। शगुन का कहना है, आस्क माई गिफ्ट के इस सेक्शन में आप अपने किसी दोस्त को कोई ट्रिप, ट्रैक, प्ले, मूवी जैसी चीजें गिफ्ट कर सकते हैं, जिसे वह हमेशा एक एक्सपीरियंस की तरह अपनी यादों में रख सके।


यह भी पढ़ें:
डीएम का कमाल, इन लोगों ने बंदूक छोड़कर थामी कलम


चला रहे हैं फोटो शूट कैंपेन

बीकॉम ग्रेजुएट शगुन का कहना है, हम एक प्री वैलेंटाइन-डे फोटो शूट कैंपेन चला रहे हैं, जिसमें कपल्स की फोटो लेकर आस्क माई गिफ्ट में डाली जाएगी। जब वह कपल अपना अकाउंट क्रिएट करके लॉगइन करेगा तो ये फोटो उसकी विशलिस्ट में मौजूद होंगी। शगुन का कहना है, लोगों को ये फोटोशूट बहुत पसंद आ रहा है।


यह भी पढ़ें:
इस आईएएस ने खोली थी मायावती राज में हुए भ्रष्टाचार की पोल


वैलेंटाइन-डे के लिए भी गिफ्ट
शगुन बताती हैं, हम वैलेंटाइन-डे पर 20 कपल्स को एक परफेक्ट डेट भी गिफ्ट करने जा रहे हैं, जिसमें हम उनके पूरे दिन को यादगार बनाएंगे। उन्हें पार्लर, लंच, मूवी से लेकर डिनर तक कराया जाएगा। लेकिन इसके लिए कपल को एक कांटेस्ट से होकर गुजरना होगा। एप डाउनलोड करके जो अपने पार्टनर को सबसे अच्छा गिफ्ट देगा, उन्हें विजेता चुना जाएगा।


नानी ने दिखाया रास्ता

ये भी पढ़ें

image
शगुन का कहना है, नवंबर 2015 में लांच किए गए इस मोबाइल एप आस्क माई गिफ्ट को अब तक कई हजार लोग डाउनलोड कर चुके हैं। शगुन अपनी इस क्रिएटिविटी का पूरा क्रेडिट अपनी नानी डाॅ. चंद्रलेखा मिगलानी को देती हैं। एमिटी इंटरनेशनल की स्टूडेंट रही शगुन का कहना है, मेरी नानी हमेशा कहती हैं कि आॅनेस्ट हार्डवर्क हैज ए ब्यूटीफुल फेस। शगुन के पिता बिजनेसमैन हैं और उन्हीं को देखकर शगुन ने भी अपना वेंचर शुरू किया है। वह बताती हैं, मैं हमेशा से अपना ही कुछ शुरू करना चाहती थी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस एप को स्टार्ट करने में उनके मेंटर आशीष मित्तल ने काफी सहयोग किया।

ये भी पढ़ें

image