
नई दिल्ली। 6 जनवरी को ही हमने एक खबर लगाई थी कि पिता से गुस्साया उनका 11 साल का बेटा थाने में जाकर पुलिस से शिकायत करने लगा। 11 साल का बच्चा ओम नारायण गुप्ता इटावा का रहने वाला है। ओम के पिता अमरनाथ गुप्ता एक दुकान चलाते हैं। ओम ने थाने में आकर पुलिस से कहा कि आप मेरे पिता की इतनी पिटाई करो कि उनकी रुह कांप जाए। दरअसल ओम अपने पिता से नुमाइश में ले जाने के लिए कह रहा था, क्योंकि वहां उसके कई दोस्त भी जा रहे थे। लेकिन ओम के पिता उसे नुमाइश ले जाने के लिए तैयार नहीं थे। इतना ही नहीं अमरनाथ ने ओम की बात से गुस्सा होकर उसकी पिटाई भी कर दी थी।
लेकिन हमेशा सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। बता दें कि ओम की इच्छा पूरी करने में पिता हिचक रहे थे तो इटावा पुलिस ने तय किया कि वे खुद ही ओम को नुमाइश के लिए ले जाएंगे। तस्वीरें कल की हैं, इटावा पुलिस के कई अधिकारी ओम को नुमाइश के लिए ले गए। पुलिस ने ओम को न सिर्फ नुमाइश कराया साथ ही उसे कई तरह के झूलों की भी सवारी कराई। पुलिस ने ओम को तरह-तरह की कई स्वादिष्ट चीज़ें भी खिलाईं। एक दिन पहले गुस्से में लाल होकर पिता के खिलाफ शिकायत कराने आया ओम पुलिस के साथ इस तरह घुल मिल गया मानो यूपी पुलिस के साथ उसके काफी अच्छे संबंध हैं।
लेकिन यूपी पुलिस का ये कदम काफी सराहनीय है और प्रशंसा योग्य है। ओम की इच्छा पूरी करने के बाद यूपी पुलिस पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है। न सिर्फ इटावा और यूपी में बल्कि पूरे देश भर में लोग इटावा पुलिस के इस कदम का दिलों की गहराई से स्वागत कर रहे हैं और पुलिस की खूब तारीफ कर रहे हैं।
Published on:
07 Jan 2018 01:38 pm
बड़ी खबरें
View AllUP Special
ट्रेंडिंग
