14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गल्ला मंडी में मची धांधली, प्रभारी को फटकार

किसानों ने एडीएम से की शिकायत, तौल में धांधली रोकने की मांग की।  

2 min read
Google source verification
Irregularity in Stock market

एडीएम ने मंडी स्थित आरएफसी केंद्र व पीसीएफ गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया जिसमें पीसीएफ गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया जिसमें पीसीएफ केंद्र प्रभारी मौके पर मौजूद नहीं थे। इस पर नाराजगी जताते हुए पीसीएफ के अधिकारी को सूचना दी गई। वहीं आरएफसी केंद्र प्रभारी मोनिका सचान द्वारा नम्बर लगाए किसानों की तौल क्रम से न कराकर दूसरे लोगों की तौल कराए जाने पर नाराजगी जताई।

Irregularity in Stock market

किसान शिवदास का टोकन नम्बर 20 था जिसकी तौल 20 मई को हो गई थी। इसके बाद टोकन नम्बर 21 डामर गांव के किसान खड्ग सिंह का था, लेकिन उसकी गेहूं की तौल आज तक नही हो सकी है। दलालों के गेहूं की तौल बराबर होती रही है। एडीएम ने बिना टोकन गेहूं की तौल कराए जाने के सम्बंध में प्रभारी से जानकारी की तो उसका कहना था कि किसान जबरन गेहूं डम्प कर देते हैं।

Irregularity in Stock market

इससे गेहूं की तौल करनी पड़ती है। प्रभारी के इस बेतुके जवाब पर एडीएम ने नाराजगी जताते हुए उसके कलम बन्द बयान दर्ज किए। वहीं आरएफसी केन्द्र प्रभारी मोनिका सिंह का भाई सन्दीप गेहूं खरीद में सहयोग करता है। इसकी शिकायत भी हो चुकी है।

Irregularity in Stock market

जिस पर एडीएम ने उसको केन्द्र में न रहने की हिदायत दी। मौके पर मौजूद किसान मोहन सिंह, रंजीत, महेश सिंह आदि ने एडीएम से शिकायत की टोकन नम्बर को दर किनार कर प्रभारी मनमुताबिक तौल कराती है।

Irregularity in Stock market

93 किसानों का टोकन नम्बर जारी किए गए हैं, लेकिन तौल नहीं हो पा रही है। इसके बाद एडीएम ने साधन सहकारी समिति कुरारा गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। यहां भी तौल बन्द मिली।