भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ का सप्ताहिक कलेन्डर 20 जनवरी से 26 जनवरी के कार्यक्रम का रोस्टर जारी।
लखीमपुर-खीरी. भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ का सप्ताहिक कलेन्डर 20 जनवरी से 26 जनवरी के कार्यक्रम का रोस्टर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जारी कर सभी सम्बन्धित विभागो को निर्देश जारी किये है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम ने बताया ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, इस योजना के लगभग पांच वर्ष व्यतीत हो चुके है। इस अवधि में जिला स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये है जिस कारण बालिकाओं के घटते लिंगानुपात के सापेक्ष वृद्धि हुई है। इस परिप्रेक्ष्य मे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी के द्वारा जनपद स्तरीय सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के कार्ययोजना के अनुरूप निर्धारित रोस्टर के अनुसार कार्यक्रम कराये जाने के निर्देश दिये गये है। 20 जनवरी से 26 जनवरी तक निरन्तर कार्ययोजना के अनुसार विभिन्न प्रकार की गतिविधियां व कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि 21 जनवरी को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी एवं रैली का आयोजन, आंगनबाड़ी व आशा संयुक्त रूप से घर-घर जाकर योजना का प्रचार-प्रसार किया करेगी एवं योजना के प्रचार प्रसार हेतु घर व सरकारी कार्यालयों, पंचायत भवनों में योजना से सम्बन्धित स्टीकर चस्पा किये जायेगे। 22 जनवरी को सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों में बालिकाआंे पर चर्चा, विद्यालयों मंें पोस्टर, स्लोगन, लेख, चित्रकला, पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, स्कूल के बच्चों द्वारा वाॅल पेंटिग/भित्ति लेखन स्कूल की दीवारों तथा सरकारी स्थलों पर कराया जाना, बच्चों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर योजना से सम्बन्धित चर्चा, 23 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं योजना से सम्बन्धित बैठकें, स्थानीय चैम्पियनों की पहचान कर जागरूकता कार्यक्रम में शामिल करना।
24 जनवरी को योजना से सम्बन्धित फोटोबुक तैयार करना, नुक्कड़ नाटक, फिल्म शो, लोकगीत व पपेट शो के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजन एवं प्रचार प्रसार, जिले व ग्राम स्तर पर बालिकाओं के जन्म उत्सव व माता-पिता का उत्साहवर्धन, बालिकाओं के नाम पर पौड़रोपण किया जायेगा। 25 जनवरी को बालकों के संरक्षण/चाइल्ड लिंगानुपात पर विशेष बल, ग्राम सभा/महिला सभा का आयोजन, बालिका के नाम से नेमप्लेट उनके घरों पर लगवाया जाना, माताओ और बालिकाओं का अभिनन्दन, प्रसव पूर्व भ्रूण ***** परीक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करना। 26 जनवरी को जनपद स्तर पर स्थानीय चैम्पियन का चयन करनाध्राजदूत नामित करना तथा स्कूल/बाल विकास परियोजना अधिकारी/सीएसओ/संस्था द्वारा बेटियों के घटते लिंगानुपात पर चर्चा कराना, स्थानीय चैम्पियन की कहानियों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।