
स्कूल बंद
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में मौसम में अचानक बड़ा बदलाव आया है। बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने अचानक सर्दी बढ़ा दी है। मौसम के बिगड़े मिजाज को देख प्रशासन ने स्कूल के बच्चों को बड़ी राहत दी है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में 8वीं तक के सभी स्कूलों का अवकाश दो दिनों के लिए बढ़ा दिए गया है। यानि अब स्कूल 20 जनवरी को खुलेंगे।
बिगड़ गया मौसम
मौसम का मिजाज शुक्रवार सुबह तेजी से बिगड़ गया। सुबह की शुरुआत काले घने बादलों के साथ हुई। 9 बजे के बाद बारिश शुरू हो गई, इसके बाद ओलावृष्टि भी हुई। अचानक मौसम में आए इस बदलाव ने सर्दी को फिर से बढ़ा दिए हैं। गुरुवार को सभी स्कूल खुले रहे। अवकाश के बाद बच्चे ठिठुरते हुए घर वापस आए, तो प्रशासन ने बच्चों को बड़ी राहत दी।
दो दिन बंद रहेंगे स्कूल
जिलाधिकारी चन्द्र भूषण द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि नर्सरी से 8वीं तक संचालित सभी परिषदीय, अनुदानित, मान्यता प्राप्त, राजकीय, कान्वेंट, मिशनरीज स्कूल अगले दो दिन यानि 17 और 18 जनवरी को बंद रहेंगे। 19 जनवरी को रविवार है, ऐसे में सभी स्कूल 20 जनवरी को खुलेंगे। जारी आदेश में कहा गया है कि इन आदेशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए।
Published on:
16 Jan 2020 10:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
