साल 1857 में हुए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की दीपशिखा महारानी लक्ष्मीबाई की नगरी के नाम से जानी जाने वाली झांसी में एक नहीं, दो-दो किले हैं। एक किले के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते हैं। इसमें लोग घूमने भी जाते हैं। यहां पर एक किला ऐसा भी है, जो छिपा हुआ सा (गुप्त) है। इसी किले से प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी उठी थी।