29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghosi By-Election Result : भारतीय जनता पार्टी का बाजा न बजा दिया तो हमारा नाम ओमप्रकाश राजभर नहीं !

Ghosi By-Election Result: भाजपा प्रत्याशी को घोसी उपचुनाव में करारी हार मिली है। भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान 42 हजार से अधिक वोटों से हारे हैं। इसके बाद इस चुनाव में भाजपा गठबंधन की जीत का दम्भ भरने वाले ओमप्रकाश राजभर का एक 2 साल पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
2 year old video of OP Rajbhar started going viral as soon as lost the Ghosi By-Election

Ghosi By-Election Result


Ghosi By-Election Result : घोसी बाई इलेक्शन के परिणाम के साथ ही साथ सभी नेताओं के सुर भी बदल गए हैं। घोसी उपचुनाव में खुद को बड़ा फैक्टर बताने वाले ओपी राजभर भी बैकफुट पर नजर आये और कहा कि घोसी की जनता ने जो फैसला किया उसका स्वागत है। वहीं सबसे अधिक सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। इसी दौरान एक वीडियो क्लिप बहुत तेजी से वायरल हो रही है जो उन्होंने एक टीवी चैनल के साक्षात्कार में कहीं थीं। इसपर अब लोग चुटकी ले रहे हैं। ओपी राजभर ने इस वीडियो में उन्होंने भाजपा के बाजा बजाने की बात कही है।

भाजपा का बजा देंगे बाजा

दो साल पुराने इस वीडियो में ओमप्रकश राजभर से जब टीवी चैनल के पत्रकार ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि देखियेगा, भारतीय जनता पार्टी का बाजा न बजा दिया तो हमारा नाम भी ओमप्रकश राजभर नहीं। अब इसपर लोग मीम बना रहे हैं। बहुत तेजी से लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। ट्विटर पर भी एक यूजर ने इस वीडियो को ट्वीट किया है। इसमें ओपी राजभर कह रहे हैं कि देखेत जाइये खेल भारतीय जनता पार्टी का बाजा न बजा दिया तो हमारा नाम भी ओमप्रकश राजभर नहीं।

सैफई भेज दूंगा

वहीं एक और बयान बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वो चुनावी मंच से बयान दे रहे हैं कि ' यह ओमप्रकाश राजभर का चुनाव है दारा सिंह चौहान का नहीं। इस बार आप सभी को कमल पर वोट देना है। पिछली बार हम लोग दूसरी जगह थे। उन्हने बहुत परेशान हैं। हमने कहा है कि घबड़ा मत तू लोगन जितना धोखा हमें देले हौवा ओकर ब्याज सहित लौटकर तोहें सैफई न भेजी तो असल माई-बाप के बेटवा न।' यह वीडियो भी कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और उनका मजा ले रहे हैं।

Story Loader