6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, संजीव सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल

संजीव सिंह के आम आदमी पार्टी छोड़ने से पार्टी को पूर्वांचल में बड़ा झटका लगा है ।

less than 1 minute read
Google source verification
sanjeev Singh Joined congress

संजीव सिंह कांग्रेस में हुए शामिल

वाराणसी. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक व पूर्वांचल के संयोजक संजीव कुमार सिंह ने गुरूवार को कांग्रेस की सदस्यता ले ली। वह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पूर्व सांसद राजेश मिश्रा की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए । संजीव सिंह के आम आदमी पार्टी छोड़ने से पार्टी को पूर्वांचल में बड़ा झटका माना जा रहा है ।

संजीव कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों और विचारधारा से प्रभावित हो कर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली है। प्रियंका गांधी जी और अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में एक बेहतर समाज और देश बनाने और हर अन्याय और नाइंसाफी के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने स्वराज और आंतरिक लोकतंत्र के विचार को त्याग चुकी है। संजीव सिंह ने कहा कि दिल्ली में साम्प्रदायिक हिंसा पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुप्पी बेहद खतरनाक है।