14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी ने प्रत्याशियों की जारी की नयी सूची, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या लगा तगड़ा झटका

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पार्टी ने जारी की सूची, जानिए क्या है कहानी

2 min read
Google source verification
PM Narendra Modi and Keshav Prasad maurya

PM Narendra Modi and Keshav Prasad maurya

वाराणसी. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 18 वी सूची जारी कर दी है। सूची में फूलपुर से केसरी पटेल, झांसी से अनुराग शर्मा, बांदा से आरके पटेल, निघासन से शंशाक वार्म व लालगंज की वर्तमान सांसद नीलम सोनकर को टिकट मिला है। बीजेपी ने प्रत्याशी की सूची जारी करके डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को बडा़ झटका दिया है।
यह भी पढ़े:-शिवपाल यादव ने यह ऐलान कर खीच दी बड़ी लकीर, प्रियंका गांधी व अखिलेश भी नहीं कर पाये ऐसा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने बेटे योगेश मौर्या को फूलपुर से प्रत्याशी बनाना चाहते थे इसके लिए काफी समय से पार्टी में प्रयास कर रहे थे। लेकिन बीजेपी ने डिप्टी सीएम केशव को झटका देते हुए इस सीट पर कद्दावर पटेल नेता केसरी पटेल को प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी जानती है कि फूलपुर सीट पर चुनाव जीतने के लिए उसे बड़े पटेल नेता की जरूरत होगी। इसके चलते ही केसरी पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी क्रम में लालगंज सीट से बीजेपी ने फिर से नीलम सोनकर को प्रत्याशी बनाया है। नीलम सोनकर इस सीट पर बीजेपी की सांसद है और पार्टी ने दुबारा टिकट देकर उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है। सूची के अनुसार झांसी से अनुराग शर्मा, बांदा से आरके पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है। बीजेपी ने उड़ीसा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल व झारखंड के कुछ प्रत्याशियों के नाम भी जारी किये हैं।
यह भी पढ़े:-शिवपाल यादव को झटका देने के लिए अखिलेश यादव ने खेल दिया बड़ा दांव, सपा की बढ़ जायेगी ताकत

भदोही, जौनपुर सीट पर भी जल्द घोषित होंगे प्रत्याशी
बीजेपी ने पूर्वांचल की अधिकांश सीटों पर प्रत्याशी उतार दिये हैं लेकिन भदोही, जौनपुर आदि सीटे ऐसी हैं जहां पर बीजेपी ने किसी को प्रत्याशी नहीं बनाया है। भदोही से बाहुबली विजय मिश्रा के चुनाव लडऩे की संभावना है जबकि जौनपुर से बीजेपी के गठबंधन में शामिल निषाद पार्टी के टिकट से बाहुबली धनंजय सिंह चुनाव लड़ सकते हैं। बीजेपी सूत्रों की माने तो बची हुई सीटों पर जल्द ही प्रत्याशी उतार दिये जायेंगे।
यह भी पढ़े:-बाहुबली धनंजय सिंह को मिल सकता है बीजेपी का साथ, इस पार्टी से टिकट देने की तैयारी!