वाराणसी. गंगा तट स्थित कैथी के प्राचीन गांव में शौचालय के लिए खोदे जा रहे गड्ढे में सुरंग मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सुरंग की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ वहां पर जमा हो गयी। सुरंग की गहराई लगभग 20 फीट है और सुरंग से अंदर जाने के लिए रास्ता भी घुमा हुआ है। काफी समय पहले पास स्थित गंगा नदी में रत्न, आभूषण, मुद्रा आदि मिल चुकी है जिससे बाद से इस बात की चर्चा है कि यहां पर खजाना भी दबा हो सकता है। फिलहाल ग्रामीणों ने फोन से जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को सुरंग की जानकारी दे दी है, जिससे पुरातत्व विभाग के लोग सुरंग की सच्चाई का पता लगा ले।