शिवपुर निवासी अधिवक्ता कमलेश चन्द्र त्रिपाठी ने राहुल गांधी व् नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-298,511 व 500 के तहत धार्मिक भावना को आहत करने तथा सार्वजनिक रूप से जानबूझकर अपमान करने हेतु ए. सी.जे.एम.6 वाराणसी के न्यायालय में मुकदमा/परिवाद दाखिल किया।