कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और नवजोत सिद्धू के खिलाफ परिवाद दाखिल 

 धार्मिक भावना को आहत करने का आरोप

less than 1 minute read
Jan 18, 2017
siddhu & rahul
वाराणसी. पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर वाराणसी कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है। राहुल गांधी के साथ- साथ हाल ही में बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ भी परिवाद दाखिल हुआ है। सिद्धू पर भी बीजेपी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।


बता दें कि 16 जनवरी को राहुल गांधी ने 16 जनवरी को पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी करते हुए कहा था कि अब रामलीला में राम मोदी का मुखौटा पहनकर आएंगे। वहीं सिद्धू ने कांग्रेस को कौशल्या और बीजेपी को कैकैयी बताया था।


शिवपुर निवासी अधिवक्ता कमलेश चन्द्र त्रिपाठी ने राहुल गांधी व् नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-298,511 व 500 के तहत धार्मिक भावना को आहत करने तथा सार्वजनिक रूप से जानबूझकर अपमान करने हेतु ए. सी.जे.एम.6 वाराणसी के न्यायालय में मुकदमा/परिवाद दाखिल किया।
Published on:
18 Jan 2017 03:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर