सपा के चल रहे विवाद पर संजय निरुपम ने कहा कि अब सीएम अखिलेश यादव को अकेले चुनाव लडऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं अखिलेश यादव को व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं, और एक नागरिक के तौर पर उन्हें पसंद करता हूं। अखिलेश यादव को घूटन में जीने के बजाय एक खुले आसामन में उडऩा चाहिए। वह नौजवान है, बतौर सीएम प्रदेश में अच्छा काम किया है।