प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि देश को 2047 में सुपर पावर के रूप में दुनिया के सामने पेश किया जाए। इसके लिए देश भर में ऐसी वर्कशॉप हो रही है।
वाराणसी। साल 2047 में भारत आजादी की सालगिरह मनाएगा। उस समय भारत एक सशक्त सुपर पावर होगा कि दिशा में देश के हर क्षेत्र के विद्वान लोग ब्लू प्रिंट तैयार कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में 'टेक्नोलॉजी विजन 2047' पर ब्रेन स्टॉर्मिंग वर्कशॉप का शुभारम्भ हुआ। इस वर्कशॉप का शुभारम्भ भारत के रक्षा सलाहकार डॉ जी सतीश रेड्डी ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार की भारत को 2047 तक सुपर पावर बनाने की योजना है जिसके तहत हम काम कर रहे हैं।
BHU में दो दिन जुटेंगे विद्वान
'टेक्नोलॉजी विजन 2047' पर ब्रेन स्टॉर्मिंग दो दिवसीय वर्कशॉप सोमवार को बीएचयू में शुरू हुई। इस वर्कशॉप का उद्घाटन भारत सरकार के रक्षा सलाहकार ने किया। इस वर्कशॉप में दो दिनों तक भारत को सुपर पावर बनाने का खाका खींचा जाएगा। सेमीनार काम्प्लेक्स में आयोजित इस वर्कशॉप में देश भर के विद्वान इकट्ठा होंगे। देश भर में इस तरह के आयोजन कराये जा रहे हैं।
टाइफैक करवा रहा आयोजन
बीएचयू सहित देश भर भारत को सुपर पावर बनाने के लिए ऐसी वर्कशॉप का आयोजन टाइफैक (टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन फॉरकास्टिंग एंड एसेसमेंट काउंसिल) करवा रहा है। बीएचयू में वर्कशॉप के उद्घाटन सत्र में मौजूद रहे टाइफैक के एडिशनल डायरेक्टर प्रोफ़ेसर प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि भारत के भविष्य की तकनीक पर यहां बीएचयू आईटीआई देश भर से आये विद्वान चर्चा करेंगे।
भारत के सभी सेक्टर से पहुंचे हैं विशेषज्ञ
उन्होंने बताया कि इस वर्कशॉप में हिस्सा लेने और अपने रिसर्च पेपर प्रजेंटेशन देने के लिए भारत के सभी सेक्टर के विद्वान पहुंचे हैं। कार्यक्रम संयोजक बीएचयू की प्रोफेसर गीता राय ने बताया कि बीएचयू की साइंटफिक और रिसर्च क्षमता को देखते हुए यह आयोजन बीएचयू में किया जा रहा है, जिसमें खाद्य और कृषि, सुरक्षा, ऑटोमेशन, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, हेल्थ, पर्यावरण आदि शामिल है।
इन क्षेत्रों के विशेषज्ञ आज पहुंचेंगे
प्रोफेसर गीता राय ने बताया कि सोमवार को आईआईट, एम्स, एसजीपीजीआईएमएस, डीआरडीओ, आईसीएआर और सीडीआरआई से वैज्ञानिक इस दो दिवसीय वर्कशॉप में शामिल होने के लिए बीएचयू पहुँच रहे हैं। इस दौरान ये सभी 2047 में भारत को सुपर पावर बनाने को लेकर अपना विजन पेश करेंगे।