किसी भी घर या दुकान आदि के सामन मलबा, गिला कचड़ा, मल व कूड़ा मिलने पर या फेकते हुए पाये जाने पर जुर्माना लगता है। आम घरों के सामने गंदगी मिलने पर 150 रूपये का जुर्माना लगता है, तो वहीं दुकान या औद्योगिक प्रतिष्ठानों के सामने गंदगी मिलने पर 500 से 700 रूपये तक का जुर्माना लगता है।