23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर व दुकान के बाहर की गंदगी तो भरना होगा जुर्माना

पुराने नियम के अनुपालन में जुटा नगर निगम, जानिए कैसे 150 से 700 देना पड़ सकता है जुर्माना

less than 1 minute read
Google source verification

image

Varanasi Uttar Pradesh

Nov 21, 2016

Dirt out of the house

Dirt out of the house

वाराणसी. काशी वासियों को अपने घर व दुकान के बाहर गंदगी करना भारी पड़ सकता है। जिसके भी घर या दुकान के बाहर गंदगी मिलेगी, उसे जुर्माना भरना पड़ेगा। नगर निगम अपने पुराने नियम के अनुपालन को लेकर गंभीर हो गया है। इसके तहत किसी के घर के सामने गंदगी मिलने पर 150 रूपये और दुकान के सामने मिलने पर 500 से 700 रूपये तक जुर्माना भरना पड़ेगा।


इसकी निगरानी करने के लिए वार्ड वाइज सफाई सुपर वाइजर व इंसपेक्टर घूम कर करते रहते हैं। किसी के घर या दुकान आदि के सामने गंदगी मिलने पर उस घर या दुकान के नाम पर चालान काटकर मालिक से जुर्माना वसूलते हैं। पिछले 10 दिनों में 250 से ज्यादा घरों व दुकानों पर जुर्माना लग चुका है।



चार कैटेगरी में कटता है चालान
किसी भी घर या दुकान आदि के सामन मलबा, गिला कचड़ा, मल व कूड़ा मिलने पर या फेकते हुए पाये जाने पर जुर्माना लगता है। आम घरों के सामने गंदगी मिलने पर 150 रूपये का जुर्माना लगता है, तो वहीं दुकान या औद्योगिक प्रतिष्ठानों के सामने गंदगी मिलने पर 500 से 700 रूपये तक का जुर्माना लगता है।


अपने आस-पास रखे सफाई
इस जुर्माना से बचने के लिए अपने घर के आस-पास सफाई रखें और यह सुनिश्चित करें कि कोई और गंदगी न कर पाये। कूड़ा उठने के बाद कूड़ा आदि बाहर न फेंके, निश्चत समय तक अपने घरों का कूड़ा निकाल दें। अपने घर का कूड़ा दूसरे घरों के सामने न फेंके।