
दीपावली की रात अलर्ट रहेंगे वाराणसी के अस्पताल
वाराणसी। दीपवाली पर लोग आतिशबाजी जलाते हैं और अक्सर इससे जलने और घायल होने के केस सामने आते हैं। ऐसे में जिले के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्र को सीएमओ के आदेश पर अलर्ट मोड पर रखा गया है। पर्व को देखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में दस-दस बेड रिजर्व किए गए हैं। साथ ही कहीं दो तो कहीं चार बेड रिजर्व किए गए हैं। इसके अलावा एम्बुलेंस किसी भी घटना पर एक फोन कॉल पर पहुंचेगी। CMO ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा डॉक्टर्स कर पैरामेडिकल स्टाफ की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाईं गई है।
इन अस्पतालों में दस बेड रिजर्व
सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि दीपावली पर आतिशबाजी के दौरान होने वाली किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। ऐसे में दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल पांडेयपुर, शास्त्री अस्पताल रामनगर और मंडलीय जिला चिकित्सालय कबीरचौरा में इमरजेंसी में 10-10 बेड रिजर्व किए गए हैं। अस्पताल और सस्ती केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाएं भेजी गई है और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाईं गई है।
सभी अस्पतालों पर रहेगी स्पेशलिस्ट की ड्यूटी
सीएमओ ने बताया कि सभी अस्पतालों के प्रभारियों को विशेष तौर पर चर्म रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ और फिजिशियन एवं सर्जन की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया है। इस दौरान 108 और 102 के अधिकारियों को भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।
बीएचयू ट्रामा सेंटर में भी मुकम्मल इंतजाम
वहीं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर प्रभारी प्रोफेसर सौरभ सिंह ने बताया कि इमरजेंसी के रेड जोन में बेड रिजर्व करने के साथ ही प्राथमिक चिकित्सा संबंधी सभी व्यवस्थाएं की गई है। सर्जन, न्यूओ और पैरामेडिकल सर्जन की ड्यूटी लगाई गई है। जरूरत पड़ने पर सर सुन्दर लाल अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन की भी सेवा ली जाएगी।
Updated on:
12 Nov 2023 10:22 am
Published on:
12 Nov 2023 10:11 am

बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
