पिंडरा के फूलपुर थाना क्षेत्र के कायस्थान के संजय (35) अपनी पत्नी प्रतिभा (32) दो बेटी सुरभि (13) व सुहानी (16) व बेटे अभय (4) के साथ इंदौर-पटना एक्सप्रेस में घर आने के लिए सवार हुए थे। कायस्थान निवासी कमलेश श्रीवास्तव की बेटी निधि की 24 नवम्बर को शादी होनी थी और उसी शादी में भाग लेने के लिए संजय अपने परिवार के साथ ट्रेन में सवार हुए थे। इंदौर में नौकरी करने वाले संजय को क्या पता था कि ट्रेन का सफर उनके परिवार का अंतिम सफर हो जायेगा। ट्रेन हादसे में संजय, प्रतिभा, सुरभि व सुहानी की मौत हो गयी थी जबकि चार साल का बेटा अभय गंभीर रूप से जख्मी थी और जीवन व मौत से संघर्ष कर रहा था। चारों के शव सोमवार को काशी में लाये गये थे, जिनका ग्रामीणों ने मिल कर अंतिम संस्कार किया था। एक ही परिवार में चार लोगों की दर्दनाक मौत से सारे गांव में मातम पसरा था सभी लोगों के आंखों में आंसु थे। लोगों को उम्मीद थी कि अभय बच जायेगा तो परिवार का नाम रखने वाला कोई रहेगा। लोगों को नहीं पता था कि वक्त की बेहरहम मार ने पुरे परिवार को उजाडऩे की ठानी थी और सोमवार को देर रात अभय ने भी दम तोड़ दिया। शोक में डूबे गांव के लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो कोहराम मच गया। जिसने भी अंतिम बच्चे की मौत की खबर सुनी वह फफक-फफक का रो पड़ा। सभी के जुबान पर एक ही बात थी कि वक्त इतना बेहरहम हो सकता है कि हंसते-खेलते एक परिवार को ही खत्म कर दिया।