29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामने आया वाराणसी मंडलीय कार्यालय की लेटेस्ट ट्विन टॉवर बिल्डिंग का फर्स्ट लुक, मंदिर की तर्ज पर होगा निर्माण

Varanasi News: वाराणसी के कमिश्नरी कार्यालय की बनने वाली नई बिल्डिंग, ट्विन टावर का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। 10-10 मंजिला टॉवर का लुक मंदिर के तर्ज पर होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
First look of latest twin tower building of Varanasi divisional office revealed

Varanasi news

Varanasi News: योगी सरकार काशी में मंदिर के स्वरुप में सरकारी भवन का निर्माण कराने जा रही हैं। प्रस्तावित कमिश्नरी कार्यालय की ट्विन टॉवर बिल्डिंग को मंदिर का लुक दिए जाने का प्लान है। इस बिल्डिंग का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। 10 बाई 10 मंजिल के दो टॉवर में कुल 59 कार्यालय मंडलस्तर के होंगे। उत्तर प्रदेश की यह बिल्डिंग अत्याधुनिक व्यवस्थाओं से लैस होगी और उत्तर प्रदेश की आधुनिकता और अध्यात्म को रीप्रेजेंट करेंगी। इस बिल्डिंग के बने जाने से लोगों को आसानी होगी क्योंकि सभी कार्यालय एक ही बिल्डिंग में होंगे। सरकारी कार्यालयों के साथ ही भवन में कुछ आवश्यक व्यावसायिक गतिविधियों के लिए जगह होगी।

वीडीए कराएगा निर्माण, पर्यवरण संरक्षण के मानकों पर होगा निर्माण

इंटरनेशनल मानकों के अनुरूप काशी में एकीकृत मंडलीय कार्यालय का निर्माण होना है। काशी में प्रस्तावित इस बिल्डिंग के बारे में वाराणसी डेवलेपमेंट अथॉरिटी के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि क़रीब 6.5 एकड़ में ग्राउंड प्लस 10 -10 मंजिल का टावर प्रस्तावित है। भवन में मंडलीय स्तर के लगभग 59 कार्यालय बनाए जाने हैं। माना जा रहा है कि ये उत्तर प्रदेश की सबसे अत्याधुनिक और आइकॉनिक बिल्डिंग होगी। इस ग्रीन बिल्डिंग में पर्यावरण संरक्षण के सभी मानकों का पालन किया जाएगा। यह अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार बनाई जाएगी।

275 करोड़ से तैयार होगी बिल्डिंग

वीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि यहां कुछ आवश्यक व्यावसायिक गतिविधियां भी प्रस्तावित हैं। यहां बैंक, कैफ़ेटेरिया, स्टेशनरी व उससे संबंधित दुकानें होंगी। साथ ही कर्मचारियों के लिए जिम भी होगा। अत्याधुनिक बहुमंजिला बिल्डिंग के निर्माण में लगभग 275 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

Story Loader