scriptमुफ्त गैस कनेक्शन पाने का सुनहरा मौका, जानिये क्या है HP Gas की स्कीम | Get free lpg connection from HP Gas Know full Detail of Scheme | Patrika News
वाराणसी

मुफ्त गैस कनेक्शन पाने का सुनहरा मौका, जानिये क्या है HP Gas की स्कीम

HP Gas स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगाठ के मौके पर free lpg connection दे रहा है। मुफ्त गैस कनेक्शन उन्हें दिया जाएगा जो 1947 में पैदा हुए हैं।

वाराणसीJun 28, 2021 / 01:36 pm

रफतउद्दीन फरीद

free lpg connection

मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन

वाराणसी.

मुफ्त गैस कनेक्शन पाना चाहते हैं तो एचपी गैस की ये योजना आपके लिये है। एलपीजी कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन देगी। इसमें उन्हें कनेक्शन के साथ सिलेंडर और गैस का चूल्हा भी बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा। इसका पूरा खर्च खुद कंपनी वहन करेगी। इसके लिये पात्र लोगों को सिर्फ अपना आधार कार्ड, फोटो और पासबुक की फोटो काॅपी देनी होगी। इस योजना के लिये पात्र लाभार्थी 15 अगस्त तक अपने अभिलेख जमा करा सकते हैं। इसके बाद फाॅर्म भररवाकर उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन दे दिया जाएगा।


ये है शर्त

हिंदुस्तान पेट्रोलियम की मुफ्त गैस कनेक्शन योजना का लाभ सिर्फ सन 1947 में जन्मे लोग ही उठा सकेंगे। यानि जिनका इस योजना में वही आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 1 जनवरी 1947 से 1 दिसंबर 1947 के बीच हुआ हो। इसके अलावा उनके नाम पर पहले से कोई गैस कनेकशन न हो।


हो रहा है सर्वे

नेवादा सुंदरपुर स्थित रोहिणी गैस सर्विस के संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगाठ को ‘अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाएगा। इसके तहत 1947 में जन्मे लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिये जाएंगे। इसके लिये पात्रों को खोजने के लिये सर्वे कर लोग चिन्हित किये जा रहे हैं।


जरूरी दस्तावेज

मुफ्त गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिये पात्र आवेदक को आधार कार्ड, फोटो ओर बैंक पासबुक की फोटो काॅपी देनी होगी।

Home / Varanasi / मुफ्त गैस कनेक्शन पाने का सुनहरा मौका, जानिये क्या है HP Gas की स्कीम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो