
Gold worth more than 67 lakhs of 1400 grams was caught at the airport
वाराणसी. Gold worth more than 67 lakhs of 1400 grams was caught at the airport. लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Lal Bahadur Shastri International Airport) पर 67.21 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया। सोना जब्त करते हुए दो यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद सोने का वजन 1400.210 ग्राम है। दोनों यात्री इमरजेंसी लाइट में बैटरी के स्थान पर सोना छुपाकर लाए थे। बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह सात बजे शारजाह से पहुंचे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की यात्रियों की कस्टम टीम द्वारा जांच की जा रही थी। जांच में एक्स रे के दौरान मऊ जिले के भटकल निवासी रामविलास और कुशीनगर जिले के अमवा निवासी रेयाज अंसारी नामक दो यात्रियों के लगेज में सोना होने की जानकारी मिली। जानकारी होने पर कस्टम टीम द्वारा लगेज खोल कर चेक किया गया। लगेज के अंदर इमरजेंसी लाइट में बैटरी निकाल कर उसके स्थान पर सोना छुपाया गया था।
Published on:
09 Oct 2021 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
