
आईएएस सुरेंद्र सिंह
वाराणसी. आईएएस सुरेंद्र सिंह का शनिवार को आराजी लाईन ब्लॉक के हरसोस गांव में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। आईएएस सिंह के गांव में पहुंचते ही ग्रामीणो में खुशी की लहर दौड़ गई।
बता दें कि सुरेंद्र प्रसाद सिंह हरसोस गांव के ही रहने वाले हैं। उनका पीसीएस से आईएएस मे प्रोन्नत चयन हुआ है। आईएएस बनने के बाद सिंह पहली शनिवार को अपने गांव पहुंचे थे। ऐसे में गांव के लोगों की खुशी का ठिकाना न था. सुरेंद्र प्रसाद सिंह जैसे ही अपने गृह ब्लाक आराजी लाईन पहुंचे तो लोगो ने उनका फूल मलाओ से लाद दिया।
सुरेंद्र प्रसाद सिंह को राजातालाब सम्पूर्णा लान परिसर में पहुंचते ही वहाँ पहले से मौजूद पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य प्रतिनीधि योगीराज सिंह पटेल अपने पदाधिकारियों के साथ और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल व क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित सुरेंद्र प्रसाद सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत कर बधाई दी। यहां हुए स्वागत सभा मे वक्ताओं ने कहा कि गांव की माटी से निकलकर आईएएस बन कर उच्च पदों पर रहकर देश की सेवा करते हुए जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। उसी माटी से आईएएस मे चयन होना इससे बड़ा सम्मान क्षेत्र का और क्या हो सकता है। वक्ताओं ने कहा कि प्रतिभा किसी की परिचय की मोहताज नही होती लक्ष्य बनाकर ईमानदारी से मेहनत करने से निश्चित सफलता मिलती है। इस मौके पर आईएएस सुरेंद्र प्रसाद सिंह की पत्नी नीतू सिंह का भी स्वागत किया गया।
इस मौके पर ओम प्रकाश सिंह, राजकुमार गुप्ता, इंद्रजीत सिंह पटेल, वंश नारायण शर्मा, महेंद्र राठौर, मुकेश कुमार, सुरेश राठौड़, श्री नारायण पटेल, उदय प्रधान, नीरज वर्मा, संजय, समरजीत बच्चा लाल, भोलानाथ, गणेश शर्मा, अजीत पटेल, अक्षैबर भारती, वकील प्रसाद, जीत लाल पटेल, जितेंद्र कुमार मौर्य, सेवालाल पटेल बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। संचालन अधिवक्ता शिवम पांडेय ने किया।
Published on:
08 Jun 2019 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
