पुलिस-प्रशासन और खुफिया तंत्र की लापरवाही का नतीजा है कि काशी सेक्स टूरिज्म का हब बन गई है। कुछ दिनों पूर्व कैंट रेलवे स्टेशन एरिया स्थित एक होटल में पोर्न मूवी बन रही थी। सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन उससे पहले ही पोर्न मूवी बनाने वाली टीम रफूचक्कर हो गई। दरअसल, काशी घूमने के बहाने आने वाले कई विदेशी यहां नशे और सेक्स की तलाश में आते हैं। विदेशी युवतियां घाट किनारे धुनी रमाकर कश खींचने वाले गेरूआ वस्त्रधारियों के आकर्षण में आती हैंं। भाजपा नेता गुलशन कपूर ने बताया कि घाट किनारे कई असामाजिक तत्व गेरूआ वस्त्र पहनकर नशे व सेक्स का कारोबार कर रहे हैं पर जिला प्रशासन इनकी कभी जांच नहीं करता है। गेरुआ वस्त्र पहने जटाधारी व पोर्न स्टार को मल्लाह ही नाव में बैठा ले गया और नाव के अंदर हो रहे कृत्य की भी उसे पूरी जानकारी थी, उसके बाद भी मल्लाह ने यह होने दिया। मतलब साफ है कि कुछ मल्लाह भी गंगा किनारे चल रहे सेक्स के कारोबार में संलिप्त हैं। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को चाहिए घाट किनारे धूनी रमाने वाले सभी गेरूआ वस्त्रधारियों के साथ ही मल्लाहों की भी जांच-पड़ताल करें।