
ज्योतिष गणना और ग्रहों ने बताया इस तारीख के बाद भारत में खत्म हो रहा कोरोना का संकट !, जानिए विद्वानों ने क्या कहा
वाराणसी. कोरोना महामारी से पूरी दुनियां में संकट छाया हुआ है। हर जगह लाखों करोड़ों लोग इससे प्रभावित हैं। सारे वैज्ञानिक विद्वान और डॉक्टर प्रयासरत हैं फिर भी इसकी कोई दवा या समाधान किसी के पास नहीं है। ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल है की आखिर इस महामारी से निजात का उपाय क्या है।
इसे लेकर विज्ञान के जहां अपने तर्क हैं तो वहीं ज्योतिषशास्त्र अपने संकेत दे रहा है ऐसे में भारतीय और खासकर काशी के ज्योतिषविदों की राय बेहद अहम है। काशी के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित सूर्यदेव उपाध्याय कहते हैं की जनवरी के बाद तेजी से फैलना शुरू हुआ था। इससे पहले 26 दिसंबर को सूर्य ग्रहण लगा था। ज्योतिषीय गणना के अनुसार यह ग्रहण नकारात्मक परिणाम देने वाला था, इसके चलते ही यह महामारी उत्पन्न हुई।
सूर्यदेव के अलावा अन्य ज्योतिषियो की माने तो ग्रहण से उपजा यह संकट ग्रहण से ही समाप्त होगा। उन्होने बताया की आगामी 21 जून को फिर से सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। इस ग्रहण के बाद ऐसे योग निर्मित होंगे, जिससे कोरोना का संक्रमण खत्म होना शुरू होगा और इसके बाद सितंबर तक यह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा।
ज्योतिषविदों के अनुसार आगामी 21 जून, 2020 को जो सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है, वह कंकणाकृति का है। इसका अर्थ यह है कि इससे कोरोना का रोग नियंत्रण में आना शुरू हो जाएगा। यह ग्रहण भारत में खंडग्रास रूप में दिखाई देगा। भारतीय मानक समय अनुसार ग्रहण का आरंभ दिन में 10 बजकर 42 मिनट पर होगा। ग्रहण का मध्य 12 बजकर 29 मिनट दोपहर पर होगा एवं इसका मोक्ष दोपहर 2 बजकर 7 मिनट पर होगा। ग्रहण की अवधि 3 घंटे की रहेगी। यह अधिकांश भू-मंडल पर दिखाई देगा।
भारत में श्रावण मास यानी सितंबर तक सभी राज्य इस बीमारी से मुक्त होने की संभावना रहेगी। अगर ऐसा हुआ तो इससे बड़ी राहत मिलने के आसार होंगे।हालांकि अभी इसमें एक महीने से भी अधिक का समय है। अभी कोरोना पूरी तरह से लोगों को परेशानी से पीड़ित कर रहा है।
Published on:
19 May 2020 05:31 pm

बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
