29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनावः अधिसूचना जारी, 25 को नामांकन, तीन नवंबर को मतदान

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव 2017 के लिए चुनाव अधिकारी प्रो. राम प्रकाश द्विवेदी ने जारी की अधिसूचना

2 min read
Google source verification
Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith

काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनावः अधिसूचना जारी, 25 को नामांकन, तीन नवंबर को मतदान

वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव 2017 के लिए रविवार को अधिसूचना जारी कर दिया गया है। चुनाव अधिकारी प्रो. राम प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव 2017 के लिए 25 अक्टूबर को नामांकन होगा। नामांकन के लिए इस बार भी आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। नामांकन का सत्यापन 26 अक्टूबर को होगा और इसी दिन वैध-अवैध प्रत्याशियों की सूची भी जारी होगी। 27 अक्टूबर को नामांकन वापसी है। वहीं, तीन नवंबर को मतदान होगा और इसी दिन मतगणना व परिणाम घोषित किए जाएंगे। साथ ही चुनाव अधिकारी प्रो. द्विवेदी ने बताया कि लिंगदोह समिति की संस्तुतियों के मुताबिक चुनाव संचालित होगा।

छात्रसंघ चुनाव 2017 का पूरा विवरण-

नामांकन- 25 अक्टूबर को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट या चुनाव वेबसाइट पर नामांकन के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा।

नामांकन का सत्यापन- 26 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक मानविकी संकाय में नामांकन पत्र और प्रमाण पत्र का सत्यापन होगा।

वैध-अवैध प्रत्याशियों की सूची- 26 अक्टूबर को शाम चार बजे के बाद वैध-अवैध प्रत्याशियों की सूची मानविकी संकाय में लगेगी। इसके साथ ही वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी।

नामांकन वापसी- 27 अक्टूबर सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक इच्छुक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।

वैध प्रत्याशियों की सूची- 27 अक्टूबर को ही शाम चार बजे वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी, जो मानविकी संकाय में लगेगी। साथ ही वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी।

मतदान- तीन नवंबर को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक मनविकी संकाय में मतदान होगा।

मतगणना व परिणाम की घोषण- तीन नवंबर को ही शाम चार बजे से मानविकी संकाय में मतगणना शुरू होगी। मतगणना के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।

यह भी पढें- Kashi Vidyapith में टिकट दावेदारी को लेकर छात्र गुटों में भिड़ंत, पथराव

गंगापुर व एनटीपीसी परिसर में तीन नवंबर के बाद होगा चुनाव

चुनाव अधिकारी प्रो. राम प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय के गंगापुर परिसर और एनटीपीसी परिसर में दो-दो परिसर प्रतिनिधियों का चुनाव अलग से कराया जाएगा। बताया कि तीन नवंबर को विश्वविद्यालय परिसर का चुनाव होने के बाद गंगापुर व एनटीपीसी परिसर में चुनाव होगा।

Story Loader