आगर आपको भी बिपाशा जैसा लुक चाहिए तो इन टिप्स को फॉलो करें। इसके लिए सबसे पहले होठों पर रेड लिपस्टिक लगाएं। फाउंडेशन और कंसीलर से स्मूद बेस तैयार करने के बाद ब्लश और हाइलाइटर लगाना ना भूलें। आंखो के लिए, आईलिड्स पर शिमरी आईशैडो लगाएं। आईलाइनर और मस्कारा से अपना लुक कम्प्लीट करें। आखिक में बालों को कर्ल करना ना भूलें।