
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendr Modi) अगले महीने के पहले ही सप्ताह में अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ सकते हैं। दरअसल केंद्रीय शिक्षा मंत्राल व यूजीसी सर्व विद्या की राजधानी काशी में राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन (National Education Conference) आयोजित कर रहा है। ये सम्मेलन जुलाई के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है। इस सम्मेलन के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री को न्योता भेजा है। यहां बता दें कि सम्मेलन का संयोजक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) है। यूजीसी ने ही पीएमओ को न्योता भेजा है।
देश भर के शिक्षाविदों व विद्यार्थियों का होगा जमावड़ा
इस सम्मेलन में देश भर के केंद्रीय व राज्य विश्वविद्यालय, आईआईटी, आईआईएम के प्राध्यापक, कुलपपित, निदेशक व विद्यार्थियों का जमावड़ा होगा।
नई शिक्षा नीति पर होगा विचार-विमर्श
इस राष्ट्रीय सम्मेलन में नई शिक्षा नीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके तहत कई सत्र आयोजित किए जाएंगे। विचार विमर्श का उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों के पाठ्यक्रम को गुणवत्तापूर्ण बनाने पर होगा, ताकि उच्च शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाया जा सके।
सम्मेलन के लिए स्थान चयन की प्रक्रिया तेज
इस सम्मेलन के लिए जिला प्रशासन स्थान चयन की प्रक्रिया में जुट गया है। बताया जा रहा है कि बीएचयू के स्वतंत्रता भवन, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर या बड़ा लालपुर स्थित दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला केंद्र में सम्मेलन आयोजित किया जाय। इसके लिए स्थानीय खुफिया एजेंसी की मदद ली जा रही है। राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की पुष्टि कलेक्टर कौसल राज शर्मा करते हैं। साथ ही कहा है कि अभी तिथि तय नहीं है।
Published on:
07 Jun 2022 01:41 pm

बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
