8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी ने वाराणसी को दी विकास परियोजनाओं की सौगात, कहा पूर्वांचल का मेडिकल हब बन रहा काशी

PM Narendra Modi Varanasi Visit updates- काशी को विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज काशी के विकास से जुड़े 15,00 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करने का अवसर मुझे मिला है। बनारस के विकास के लिए जो कुछ भी हो रहा है वो सबकुछ महादेव के आशीर्वाद और बनारस की जनता के प्रयास से ही जारी है।'

2 min read
Google source verification
PM Narendra Modi

PM Narendra Modi

वाराणसी.PM Narendra Modi Varanasi Visit updates. प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendr Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं। उन्होंने बीएचयू में बटन दबाकर 1500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। बता दें कि इस साल मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का यह पहला दौरा है और करीब आठ महीने बाद वह यहां पहुंचे हैं। काशी को विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज काशी के विकास से जुड़े 15,00 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करने का अवसर मुझे मिला है। बनारस के विकास के लिए जो कुछ भी हो रहा है वो सबकुछ महादेव के आशीर्वाद और बनारस की जनता के प्रयास से ही जारी है।'

परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'बीते कुछ महीने हम सभी के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। कोरोना वायरस के बदले हुए और खतरनाक रूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया था, लेकिन काशी सहित, यूपी ने पूरे सामर्थ्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया।'

काशी बन रहा पूर्वांचल का मेडिकल हब

पीएम मोदी ने कहा, 'काशी पूर्वांचल का बड़ा मेडिकल हब बन रहा है। जिन बीमारियों के इलाज के लिए कभी दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज आज काशी में भी उपलब्ध है। वर्तमान में यूपी में करीब 550 ऑक्सीजन प्लांट्स बनाने का काम तेजी से चल रहा है। आज बनारस में 14 ऑक्सीजन प्लांट्स लोकार्पण किया गया है।'

पर्यटन को बढ़ावा देगा रो-रो वेसल्स में किया गया काम

पीएम मोदी ने कहा, 'रो-रो वेसल्स काशी में पर्यटन के नए आयाम खोलेगा। हमारे नाविकों को भी बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। डीजल बोट को सीएनजी में बदला जा रहा है। इससे उनका खर्च कम होगा, पर्यावरण को लाभ होगा और पर्यटकों को आकर्षित करेगा।'

ये भी पढ़ें:देश का पहला रेलवे स्टेशन जिसका नाम संस्कृत में, मोदी के दौरे से पहले बदला नाम

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, कई सपा नेता नजरबंद, ऊंची इमारतों और मकानों की छतों पर स्नाइपर तैनात