2009 के लोकसभा चुनाव में फिर दोनों राजघराने आमने-सामने हुए। इस बार राजकुमारी रत्ना सिंह ने अक्षय प्रताप को हराकर बदला ले लिया। इस चुनाव में राजकुमारी को 1,69,137 जबकि अक्षय प्रताप को 1,21,252 मत मिले। अक्षय प्रताप सिंह चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे। 2014 के चुनाव में रत्ना सिंह को मोदी लहर में अपनादल के कुंवर हरिवंश सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा।