स्वाति सिंह ने कहा जिस तरह से मेरी सातवी में पढ़ रही 12 साल की बेटी पर बसपा के लोगों ने अमार्यादित भाषाओं का प्रयोग किया है वह इससे बहुत हगी ज्यादा डरी हुई है। स्वाति ने कहा, मेरी बेटी ने क्या अपराध किया है जो बसपा कार्यकर्ता हमें गालियां दे रहे हैं यदि ऐसे शब्द मायावतीजी को चोट पहुंचा सकते हैं तो फिर हमें और मेरी बेटी को उनसे दुख क्यों नहीं होगा वह गंभीर मानसिक यंत्रणा से गुजरी है इस बात पर लोगों ने बसपा के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी और स्वाति सिंह को सही ठहराने लगे बलिया जिले में भी महिलाएं, वकील, छात्र एकजुट होकर मायावती के खिलाफ सड़क पर उतर गए। मायावती का पुतला भी फूंका पर बसपा के लोगों की अभद्र टिप्पणी काफी नाराजगी भी जताई।