Varanasi News : धर्म की नगरी काशी में पर्यटन को बढ़ाव देने के लिए सरकार नित्य नई योजनाएं ला रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को वीडीए और पर्यटन विभाग के बीच लखनऊ में एक MOU साइन हुआ। जल्द ही वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनांए मूर्त रूप लेती दिखाई देंगी।
Varanasi News : योगी सरकार उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार नई योजनाएं ला रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ाव देने के लिए मंगलवार को पर्यटन कार्यालय लखनऊ में VDA और पर्यटन विभाग के बीच एक MOU साइन हुआ। इसमें सबसे प्रमुख काम वाराणसी में Hot Air Balloon को स्थायी करना होगा। पिछले तीन सालों से वाराणसी में जाड़े में Hot Air Balloon Festival मनाया जा रहा है, जो कुछ ही दिनों का होता है। उसे अब स्थायी रूप देने की कवायद है। इस दौरान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद रहे।
वाटर स्पोर्ट्स और Hot Air Balloon होंगे मुख्य आकर्षण
पर्यटन निदेशालय लखनऊ में हुए इस आयोजन के बाद मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पर्यटन विभाग और वीडीए ने MOU साइन किया है। यह MOU काशी में धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इसमें वाराणसी में Hot Air Balloon के साथ ही साथ वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी। वाराणसी में Hot Air Balloon फेस्टिवल अब अस्थायी नहीं बल्कि स्थाई होगा। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पर्यटन भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अभी उत्तर प्रदेश घरेलू पर्यटन में देश में सबसे आगे है। इसके अलावा वाराणसी में विश्वनाथ धाम बनें के बाद पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है।
हमें मिलेगा और अधिक विकल्प
वीडीए निदेशालय पहुंचे वीडीए के उपध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि वाराणसी में बहुत तेजी से पर्यटन को बढ़ावा मिला है। वीडीए और पर्यटन विभाग के बीच एमओयू होने से पर्यटकों को और अधिक विकल्प मिलेंगे। वहीं संस्कृति एवं पर्यटन प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि Hot Air Balloon की सुविधा पर्यटकों को अब स्थायी रूप से देने की कवायद की जा रही है जिसके लिए आज MOU साइन किया गया है।