चर्चा है कि बसपा के मौर्य बंधुओं की भाजपा से बढ़ती नजदीकियों व सैयदराजा में चुनाव न खड़ा कर पाने की स्थिति में विनीत सिंह शिवपुर विधानसभा से भी उम्मीदवारी पेश कर सकते हैं। वजह दो है बीते पंचायत चुनाव में हार के बाद विनीत की धमक कुछ कम हुई है। सैयदराजा में अन्नपूर्णा के साथ ही मनोज सिंह डब्लू से पार पाना भी कठिन चुनौती होगी। ऐसे में विनीत बसपा में टी राम, उमाशंकर सिंह की मदद से शिवपुर विधानसभा से भी चुनाव मैदान में उतरने की सोच सकते हैं। सूत्रों के अनुसार फिलहाल विनीत ने शिवपुर विस क्षेत्र से अपने मित्र पप्पू भौकाली का नाम आगे बढ़ाया है ताकि सैयदराजा में स्थिति गड़बड़ाने की स्थिति में शिवपुर की सीट बची रहे।