पत्रकारों तक अपनी बात पहुंचाने के बाद उन्होंने सपा सरकार की कार्यप्रणाली पर अपनी भड़ास निकाली। सचिव अशोक कुमार ने यहां तक कह डाला कि अखिलेश की सपा सरकार में रुपये देने वालों को जिले में डीएम की तैनाती मिलती है। इसके लिए बकायदा 60 से 70 लाख रुपये रेट तय है, अगर कोई यह रेट नहीं देता है, तो उसे मुख्यालय पर ड्यूटी बजानी पड़ती है। इस संबंध में बस्ती डीएम नरेंद्र सिंह पटेल ने फोन पर सफाई दी और कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है।