13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र 1499 रुपए में करें 2 दिन का वाराणसी टूर, कैसे होगा खाना, कहां होगा जाना, जानें पूरी डिटेल

2 Day Varanasi Tour: अगर आप वाराणसी का टूर करने का सोच रहे हैं, वो भी बजट में, तो ये खबर आपके लिए है। चलिए जानते हैं कि मात्रा 1499 रुपए में आप वाराणसी का 2 दिन का टूर कैसे कर सकते हैं।

3 min read
Google source verification
Varanasi 2 days tour plan in just 1499 Rupees know the details

भगवान शिव का प्रिय नगर कहा जाने वाला वाराणसी शहर टूरिज्म के लिहाज से भी काफी शानदार है। बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर स्थित है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, वाराणसी विश्व के पुराने शहरों में से एक है, जो हजारों सालों से संस्कृति और ज्ञान का केंद्र बना हुआ है। अब चाहें बात बनारस के घाट की हो, या बनारस के संकरी गलियों की, या फिर बनारस के मंदिर की, यहां की हर चीज में अनोखापन है।

अगर आप भी उनमें से हैं, जो बनारस या वाराणसी घूमना चाहते हैं लेकिन कम पैसों में तो ये खबर आपके लिए ही है। आईए आपको बताते हैं कि मात्र 1000 रुपए में बनारस में 2 दिन में क्या-क्या घूम सकते हैं।

Day-1: सबसे पहले आप एक होटल या डॉरमिटरी ले लीजिए, जिसमें आप अपना सामान रख सकें। इसके लिए आप Mohit Paying Guest House, Lavaca India Varanasi, Hotel Chandra, Old City PG Hostel और Aaditya Ashram Sewa Samiti को चुन सकते हैं। यहां लिखे सारे होटल या डॉरमिटरी 300 रुपए से कम दाम के हैं।

अब चलिए शुरू करते हैं पहला दिन। सबसे पहले वाराणसी का प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर(Kashi Vishwanath Temple) घूम लीजिए। इसके बाद आप दशाश्वमेध घाट(Dashashwamedh Ghat) घूम सकते हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर से आप दशाश्वमेध घाट तक पैदल चलकर जा सकते हैं। यहां से आप अस्सी घाट जा सकते हैं।

अस्सी घाट(Assi Ghat) पर मौजूद नाव से आप वाराणसी पर मन मोहने वाले कई गंगा घाट को देख सकते हैं। इन घाटों में प्रसिद्ध घाट हैं: मणिकर्णिका घाट(Manikarnika Ghat), पंचगंगा घाट, आदि केशव घाट और हरिश्चंद्र घाट। इसके लिए आप शेयरिंग में नाव बुक करें, जिसकी कीमत लगभग 50-70 रुपए होगी।

इसके अलावा आप पैदल चलकर वाराणसी के बाकी घाटों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां से आप दुर्गा कुंड(Durga Kund) जा सकते हैं, जोकि वाराणसी का काफी प्रसिद्ध मंदिर है। आप अस्सी घाट से दुर्गा कुंड पैदल भी जा सकते हैं, या फिर 10 रुपए का रिक्शा भी ले सकते हैं।

वाराणसी का फेमस किला यानी कि रामनगर का किला भी काफी अच्छी जगह है। आप दुर्गा कुंड के बाद 100 रुपए में ऑटो-रिक्शा से रामनगर का किला पहुंच सकते हैं। मात्र 50 रुपए के टिकट में यहां आपको राजाओं के जमाने के हथियार, कपड़े, गाड़ियां, आदि देखने को मिलेंगे।

रामनगर का किला घूमने के बाद आप सीधे दशाश्वमेध घाट चले जाएं। शाम को होने वाली यहां की गंगा आरती काफी प्रसिद्ध है, जिसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगती है। गंगा आरती के बाद आप वाराणसी का चर्चित बाजार गोदौलिया बाजार घूम सकते हैं। यहां हमारा पहला दिन समाप्त होता है।

Day-2: दूसरे दिन की शुरुआत करते हैं BHU(Banaras Hindu University) कैंपस से। BHU कैंपस में नया काशी विश्वनाथ मंदिर बना हुआ है, जो काफी बड़ा है। आप इसे घूमने के बाद हनुमान जी का प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर जा सकते हैं। BHU और संकटमोचन की दूरी मात्र 2 KM है। इसके बाद आप ऑटो बुक करके सारनाथ मंदिर(Sarnath Temple) जाइए। दरअसल, सारनाथ इसलिए फेमस है क्यूंकि यहीं पर गौतम बुद्ध ने पहली बार धर्म की शिक्षा दी थी। बस इसी के साथ आप अपनी वाराणसी की ट्रिप यादों और फोटो के साथ खत्म कर सकते हैं।



Note:
वाराणसी को घूमने के अलावा आप यहां की फेमस चीजों को खाना ना भूलें, जैसे:- बनारसी पान, टमाटर चाट, लस्सी, मलाईयो, इत्यादि। साथ ही, आप अपने दो दिन के टूर के दौरान स्ट्रीट फ़ूड खाना प्रेफर करें।


बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग