
Varanasi Dead Body Found
वाराणसी। कैंट थानाक्षेत्र के छावनी स्थित पहलू का पुरा गांव में स्थित एक खंडहर में 11 साल की बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बच्ची एक दिन पहले यानी बुधवार से लापता थी। बच्ची का घर खंडहर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। वहीं बच्ची का शव मिलने की सूचना पर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह, एसीपी कैंट भारी पुलिस फ़ोर्स और फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वाएड के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही मौत की सही वजह का पता चल पाएगा। वहीँ घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मोबाइल रिचार्ज के लिए घर से निकली थी लड़की
आपको बता दें कि पहलू का पूरा गाँव निवासी बबिता (11 ) दो बहन और एक भाई में सबसे छोटी थी। वह कक्षा 6 की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह 11 बजे वह घर से मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए निकली थी। लेकिन काफी देर बाद भी जब वह वापस नहीं लौटी तो हमने उसकी खोजबीन शुरू की पर वह नहीं मिली। पिता ने लोगों के साथ वरुणा नदी के किनारे भी उसकी तलाश की पर उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
कैंट थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
परिजनों ने देर रात कैंट थाने में बबिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस भी बबिता को खोजने में लग गयी थी और परिजन भी उसे लगातार खोज रहे थे। तभी सुबह एक बच्चा खंडहर की तरफ गया तो, उसने लड़की की लाश देखी और गांव वालों को इस बारे में बताया।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के साथ बबिता के परिजनों ने बबिता की शिनाख्त की जिसके बाद बबिता के परिजनों में कोहराम मच गया।
मौके पर पहुंचे सीपी मुथा अशोक जैन
घटना की सूचना गाँव वालों ने पुलिस को दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन मौके पर पहुंचे और घटनास्थल एक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल जांच की जा रही है। डॉग स्क्वाएड बुलाया गया था। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
Published on:
02 Mar 2023 08:22 pm

बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
