
Varanasi News
Varanasi News : वाराणसी पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने शंकुलधारा पोखरे के पास से एक कार में से लाखों की नकदी बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कार का नंबर और नोटों की पहचान उजागर नहीं की है। पुलिस के अनुसार कुल 92 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।
शंकुलधारा पोखरे पर खड़ी थी कार
डीसीपी काशी आरएस गौतम के अनुसार भेलूपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की शंकुलधारा पोखरे के पास एक कार खड़ी है। इसपर पुलिस टी शंकुलधारा पोखरे पहुंची। यहां एक कार खड़ी दिखाई दी। पहले उसके मालिक की खोजबीन की गई तो पता नहीं चला।
तलाशी में मिली 92 लाख नकदी
डीसीपी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को चेक किया तो गाड़ी का लॉक खुला हुआ था। गाड़ी की डिग्गी में एक बोरा दिखाई दिया। उसकी तलाशी ली गई तो उसमें करेंसी मिली, जिसे थाने ले जाया गया। गिनती की गई तो बरामद करेंसी कुल 92 लाख 94 हजार 600 रुपए निकले।
आयकर विभाग को दी गई सूचना
डीसीपी काशी जोन ने बताया कि इस सम्बन्ध में इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी गई थी। उनके अधिकारियों ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही इस पैसे से जुड़े लोगों को पकड़ लेगी।
क्या त्रिनेत्र के सीसीटवी करेंगे काम ?
वाराणसी स्मार्ट सिटी त्रिनेत्र का कमांड सेंटर इस बरामदगी में अहम भूमिका निभा सकता है। हाल हाल में तरीनेटर से संचालित सीसीटीवी कैमरों से पुलिस ने बच्चा चोरी के नेक्सेस को पकड़ने में महती भूमिका निभाई थी।
Published on:
01 Jun 2023 07:27 am

बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
