Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपराध पर सख्ती: वाराणसी में CP मोहित अग्रवाल की बड़ी कार्रवाई की तैयारी

वाराणसी में बढ़ते अपराध और अव्यवस्थित यातायात को लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सख्त तेवर अपनाए हैं। उन्होंने काशी जोन की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।

less than 1 minute read
Google source verification

Varanasi police: वाराणसी में बढ़ते अपराध और अव्यवस्थित यातायात को लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सख्त तेवर अपनाए हैं। उन्होंने काशी जोन की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर में कानून व्यवस्था और यातायात की स्थिति में सुधार लाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएं।

नशे और आपत्तिजनक गतिविधियों पर शिकंजा

बैठक में तय हुआ कि मजिस्ट्रेट और एसीपी की संयुक्त टीमें होटल, स्पा और हुक्का बार में छापेमारी कर अवैध नशे के सेवन और अन्य आपत्तिजनक गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगी।

जुआ-सट्टा और मवेशी तस्करी पर जीरो टॉलरेंस

CP ने स्पष्ट कहा कि जुआ, सट्टा और मवेशी तस्करी जैसी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। हर उप-निरीक्षक के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा और उनके काम का मूल्यांकन एक सॉफ्टवेयर के जरिए किया जाएगा, जिसे जल्द ही विकसित किया जाएगा। प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए जाएंगे, और कम स्कोर वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

संदिग्धों पर नजर और चौराहों पर फैंटम दस्ते की तैनाती

प्रमुख चौराहों पर फैंटम बाइक दस्तों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है। "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत हर थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों और बिना नंबर की गाड़ियों की चेकिंग की जाएगी।

यातायात व्यवस्था में सुधार के निर्देश

अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वैवाहिक कार्यक्रमों, बारात और डीजे को स्थानीय यातायात नियमों के तहत नियंत्रित करने के लिए सख्त निगरानी की बात कही गई है।

विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण अनिवार्य

IGRS और सीएम डैशबोर्ड से जुड़े मामलों का जल्द निस्तारण सुनिश्चित करने और किसी भी विवेचना को दो महीने से अधिक लंबित न रखने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में पुलिस उपायुक्त (काशी) गौरव वंशवाल, पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस उपायुक्त (काशी) टी. सरवणन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।