वाराणसी. सारनाथ थाना क्षेत्र में अपनी दूसरी पत्नी के घर पहुंचे कथित जीजा ने साले के ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेलकर उसे आग के हवाले कर दिया। अस्सी प्रतिशत से अधिक झुलस चुका युवक जिंदगी के लिए संघर्र्ष कर रहा है। प्यार, धोखा और प्रताडऩा की इस खौफनाक कहानी का सच सुनकर दंग रह जाएंगे।