आगरा। आबकारी विभाग के ढुलमुल रवैए के चलते समय से पहले ही शराब की दुकानों पर शराब की बिक्री शुरू हो जाती है। जिसका नतीजा कुछ इस तरह सामने आता है। मंगलवार को पुलिस और शराबियों के बीच चूहे और बिल्ली का खेल देखने को मिला। थाना हरीपर्वत के दिल्ली गेट पर कुछ शराबी शराब पीने के बाद आपस में हाथापाई करने लगे। लोगों ने शिकायत की तो पुलिस पहुंच गई। शराबियों ने पुलिस को भी नहीं बख्शा। पुलिस से जमकर बहस होने लगी। पुलिस ने जब शराबियों को पकड़ने का प्रयास किया तो शराबियों ने दौड़ लगा दी। जैसे तैसे पुलिस ने तीन शराबियों को पकड़ा। वहीं छह शराबी मौके से भागने में कामयाब हो गए।