13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा

राधास्वामी मत के गुरु दादाजी महाराज ने कहा- अपने अपराध स्वीकार कर लो

राधास्वामी मत के वर्तमान आचार्य और आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर अगम प्रसाद माथुर का कहना है कि समाज सिद्धांतों का पालन होना चाहिए।

Google source verification

आगरा। राधास्वामी मत के वर्तमान आचार्य और आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर अगम प्रसाद माथुर (दादाजी महाराज) का कहना है कि समाज के जो सिद्धांत हैं, उनका पालन होना चाहिए। राधास्वामी मत के आदिकेन्द्र हजूरी भवन, पीपल मंडी, आगरा में पत्रिका से बातचीत में उन्होंने सामाजिक संबंधों पर खुलकर विचार रखे। उन्होंने कहा कि संसार में भूल और भ्रम छाया हुआ है। इंसान ऐसा है, जो पेट भरते ही गंदगी करता है। वह भूल जाता है कि सामाजिक प्राणी है। हर दिन समाज उत्थान के लिए काम करते रहना चाहिए। हमारे ऊपर समाज का भी ऋण है। उन्होंने कहा कि अपने अपराध स्वीकार कर लो, हमारे मालिक मालामाल करने के लिए तैयार बैठे हैं। एक समय आता है जब मालिक बख्शीश देना चाहते हैं। समय निकल गया तो हाथ कुछ नहीं आएगा।