6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा

तिरंगा बेचने वाले इस शख्स ने बताया आज 15 अगस्त नहीं है…, देखें वीडियो

जगन्नाथ का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Aug 15, 2018

आगरा। 15 अगस्त की सुबह हरीपवर्त चौराहा पर एक शख्स तिरंगा बेच रहा था। पत्रिका टीम की इस शख्स पर नजर पड़ी, तो पत्रिका रिपोर्टर इस शख्स के पास जा पहुंचा। इस व्यक्ति ने अपना नाम जगन्नाथ बताया। जगन्नाथ से पूछा आज क्या है, ये तिरंगा क्यों बेच रहे हो, तो जगन्नाथ ने बोला, सब बेच रहे हैं, इसलिए वो भी बेच रहा है। जब उससे पूछा क्या है आज, तो बोला आज 26 जनवरी है, इसलिए तिरंगा बेच रहा हूं। जगन्नाथ का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

नहीं मालूम क्या है आजादी
जगन्नाथ से बातचीत की गई, तो उसने बताया कि वह तो यहां झंडे बेचकर शाम के खाने की जुगाड़ कर रहा है। अब 15 अगस्त हो या 26 जनवरी, उसे क्या फर्क पड़ता है। चिंता तो इस बात की है कि सभी झंडे बिक जायें और शाम के खाने की जुगाड़ हो जाये। जगन्नाथ के साथ यहां कई अन्य लोग भी थे, इसी प्रकार तिरंगा की बिक्री कर रहे थे।