अहमदाबाद. विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम बुधवार को अहमदाबाद पहुंची। दोनों टीमों के बीच 14 अक्टूबर को शहर के मोटेरा स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला होना है। इस मुकाबले को लेकर शहर में जोरदार उत्साह है।बुधवार दोपहर बाद बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंची। कड़ी सुरक्षा के बीच यहां से खिलाडि़यों को शहर के आश्रम रोड स्थित होटल में ले जाया गया। यहां पर क्रिकेट प्रशंसक पाकिस्तानी खिलाडि़यों की एक झलक पाने को बेताब दिखे।