ब्यावर. ब्यावर में उस समय दहशत का माहौल हो गया जब रीछ के हमले से दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि अल सुबह खेत पर काम करने जाते समय रीछ ने मालाजी का बाडिया निवासी मुकेश काठात अकबर काठात पर धावा बोल दिया। घायलों को एकेएच अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां हालत गंभीर होने से अजमेर के जेएलएन अस्पताल मेंभर्ती कराया गया। घटना सेंदड़ा थाना क्षेत्र के मालाजी का बाडिया बड़ी पोल गांव की बताई जा रही है।