13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

राजस्थान अपराधों में अव्वल, पेपर लीक में पहले पायदान पर

न जाने किसी ने पर्ची पकड़वाई और भाई ने भी कह दिया कि कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों का पूरा कर्जा माफ हो जाएगा। लेकिन कांग्रेस की सरकार को 1500 दिन हो गए किसी का कर्जा माफ नहीं हुआ

Google source verification

मदनगंज-किशनगढ़ ( अजमेर ).

इस राजस्थान की सबसे बड़ी बीमारी है यहां की कानून व्यवस्था। साढे आठ लाख मुकदमे दर्ज हुए, 17 बलात्कार रोज होते हैं, 7 हत्याएं होती हैं। सड़क पर चलता आम आदमी सुरक्षित नहीं है। अस्पताल में एंबुलेंस में कोई महिला भूख में बिलखती हुई रोटी मांगती है तो उसकी अस्मत ले ली जाती है। यह बात गुरुवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कही। वे किशनगढ़ के आर.के. कम्यूनिटी सेंटर में हुए जन आक्रोश महासभा में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस सरकार की चिकित्सा व्यवस्था के हालात यह हैं कि नवजात बच्चे को श्वान नोंच कर खा जाते हैं। यह राजस्थान की दशा है। इसलिए यदि सबसे कोई असुरक्षित प्रदेश है तो वह राजस्थान है। अपराधों में अव्वल है, दुराचार की वारदातों में एक नम्बर, पेपर लीक और भष्टाचार में भी पहले पायदान पर है। प्रदेश की इस अराजक सरकार को उखाडऩे का संकल्प लेने की जरूरत है।

भारत जोड़ो यात्रा को बताया सर्कस

प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने भारत जोड़ो यात्रा को मात्र सर्कस करार दिया। राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि न जाने किसी ने पर्ची पकड़वाई और भाई ने भी कह दिया कि कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों का पूरा कर्जा माफ हो जाएगा। लेकिन कांग्रेस की सरकार को 1500 दिन हो गए किसी का कर्जा माफ नहीं हुआ। गहलोत सरकार आने के बाद और 200 किसान आत्महत्या कर चुके हैं।

पेपर लीक हो गया, नौजवान ने कर लिया सुसाइड

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगारी की बात करें तो पेपर लीक होने पर हनुमानगढ़ में एक नौजवान ने सुसाइड कर लिया। किस तरह माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य के लिए मेहनत-मजदूरी करते हैं लेकिन भ्रष्टाचार के कारण उनकी जान चली जाती है। उस हत्या का जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी की सरकार है। ऐसी सरकार को उखाड फेंकने का संकल्प लेना होगा।

‘जनता सबक सिखाने को तैयार’

जन आक्रोश महासभा में पूर्व प्रदेशमत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि जैसा कांग्रेस ने हमें राजस्थान चार साल में वातावरण दिया है, राजस्थान का प्रत्येक व्यक्ति यह मन बना चुका है कि राजस्थान से कांग्रेस को भगाना है। सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि पिछले चार साल से कांग्रेस की सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को रोक रही है।

ऐसी सरकार को आने वाले चुनावों में प्रदेश की जनता सबक सिखाने का तैयार है। भाजपा नेता विकास चौधरी ने कहा कि नौजवानों को रोजगार भत्ता देने का वादा कर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई, लेकिन भ्रष्ट गहलोत सरकार ने अपना कोई वादा नहीं निभाया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रियशील हाड़ा एवं विकास चौधरी ने भी संबोधित किया। जिला प्रभारी विरमदेव सिंह, उप महापौर अजमेर नीरज जैन, सभापति दिनेशसिंह राठौड़, उपसभापति मनोहर तारानी, भूमि विकास बैंक चेयरमैन चेतन चौधरी, प्रभारी शशिकांत पाटोदिया एवं ओमप्रकाश भड़ाना भी मंचासीन रहे।

वाहन रैली के रूप में लाए

कार्यक्रम में विमल बडज़ात्या, अजमेर जिला सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, भाजपा युवा नेता सुभाष चौधरी, दीपेश गुप्ता समेत अन्य भाजपाई मौजूद रहे। इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को जयपुर रोड स्थित आर.के. पाटनी केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड से युवा मोर्चा कार्यकर्ता वाहन रैली के माध्यम से कार्यक्रम स्थल तक लाए। कार्यक्रम के बाद प्रदेशाध्यक्ष भीलवाड़ा के लिए रवाना हो गए।