अजमेर/ब्यावर. जवाजा थाना पुलिस (police) ने दो बैगों में भरकर ले जाई जा रही हरियाणा निर्मित शराब पकड़ी। इस मामले में पुलिस ने आदतन अपराधी सहित दो जनों को गिरफ्तार (arrest )किया है। जवाजा थाना प्रभारी कंवरपालसिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग National Highway) संख्या 8 स्थित देवाता चौराहा पर मुखबिर की सूचना (Informant information) पर दो व्यक्तियों को बैगों में भरकर ले जाई जा रही 176 बोतल हरियाणा निर्मित शराब liqueur)सहित पकड़ा।
Read More: Shamefull: महिलाएं नहीं सुरक्षित, गंदी करतूत से कर रहे शर्मसार
भगवानपुरा निवासी आदतन अपराधी देवी सिह रावत व भैरूखेड़ा निवासी प्रवीण सिंह को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपित अवैध शराब (Illegal liquor caught)को बैगों में भरकर कर गुजरात ले जा रहे थे। शराब की अनुमानित कीमत 80 हजार रुपए है। पुलिस टीम (police team) में हैड कांस्टेबल कालूराम, सत्यप्रकाश, सुरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र व मोतीराम शामिल थे।
Read More: Loot: रखते थे केवल महिलाओं पर नजर, फिर अंजाम देते ये वारदात