अजमेर. वैशाली नगर स्थित गांधीनगर चौरसिया वास रोड के क्षेत्रवासियों ने भगवान तिरुपति बालाजी वेंकटेश की मूर्ति स्थापना दिवस पर लेकर कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा प्रेम प्रकाश आश्रम से निकाली गई ।
Read More : डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण………देखिए वीडियो
जो कि विभिन्न मार्गो से होते हुए बालाजी मंदिर पहुंची जा रास्ते में कलश यात्रा का फूलों से स्वागत किया गया। मूर्ति को स्थापित चित्रकूट धाम के उपाध्यक्ष पाठक महाराज द्वारा कल वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ में भगवान वेंकटेश की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा ।
Read More : Shot Circuit : शॉटसर्किट से कार में लगी आग……………देखिए वीडियो