अजमेर.जिले के ब्यावर,नसीराबाद एवं पुष्कर नगर निकाय प्रमुख पद के लिए चुनाव(municipal-elections-2019) हो रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि निकाय प्रमुख के पद के लिए मतदान मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी।
उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष के पदों के लिए निर्वाचन बुधवार को होंगे। निर्वाचन प्रक्रिया के लिए बैठक सुबह 10 बजे प्रारंभ होगी,नामांकन पत्रों का प्रस्तुतिकरण सुबह 11 बजे नामांकन पत्रों की संवीक्षा 11.30 बजे, अभ्यर्थिता वापसी दोपहर 2 बजे तक और मतदान दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक और मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी।
पुष्कर में अब तक कोंग्रेस के 9 निर्दलीय जयनारायण, निर्दलीय अध्यक्षीय प्रत्याशी रविकांत सहित 11 एवं भाजापा के 12 ओर एक निर्दलीय कैलाश श्रेस्ठी मतदान करने पहुंचे। केवल भाजपा की महिला पार्षद उमा देवी नही पहुंची है अब तक। कुल।मिलाकर 24 पार्षद मतदान करने पहुंच चुके है।25 पार्षद बोर्ड में है इसमें दो निर्दलीय पार्षदों में से जयनारायण दगदी, अलज आये वही कैलाश श्रेष्ठि भाजपा प्रत्याशियों के साथ आये है।