13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

No video available

जौंसगंज, गढ़ी-मालियान में परिवहन साधनों की दरकार. .सड़क-नालियां बदहाल

घरों के बाहर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन, सार्वजनिक शौचालय का अभाव- हैंडपंप टूटे, स्कूल के पास कचरा डिपो. . मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण अजमेर. ‘राजस्थान पत्रिका’ की ओर से रविवार को जौंसगंज नृसिंहपुरा क्षेत्र में श्री देवनारायण शिक्षण संस्थान परिसर में स्पीक आउट कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र की समस्याएं बताने के साथ ही […]

Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Feb 23, 2025

घरों के बाहर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन, सार्वजनिक शौचालय का अभाव- हैंडपंप टूटे, स्कूल के पास कचरा डिपो. . मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण

अजमेर. ‘राजस्थान पत्रिका’ की ओर से रविवार को जौंसगंज नृसिंहपुरा क्षेत्र में श्री देवनारायण शिक्षण संस्थान परिसर में स्पीक आउट कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र की समस्याएं बताने के साथ ही पीड़ा जताई। नगर निगम के वार्ड 41 में जौंसगंज, नृृसिंहपुरा, पटेल नगर व संगम विहार सहित विभिन्न कॉलोनियों के बाशिंदों ने रविवार को क्षेत्रीय समस्याओं काे खुलकर बताया।

क्षेत्रवासियों ने प्रमुख रूप से जौंसगंज से नारीशाला वाया गढी मालियान टेंपो-सिटी बस चलाने की मांग उठाई। घरों के बाहर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन, सार्वजनिक शौचालय, सामुदायिक भवन व स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी दूर करने की बात कही। जौंसगंज मार्ग स्थित दोनों रेलवे फाटक ट्रेन गुजरने के दौरान दिन में कई बार बंद होने से जाम लगता रहता है। क्षेत्रवासियों ने यहां आरओबी कार्य जल्द शुरू करवाने की बात रखी। इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक रिषभ कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। स्थानीय वितरक ओम प्रकाश संजू, अश्विनी वाजपेयी आदि मौजूद रहे।